मांग लो...
मुझसे तुम अपनी निशानी मांग लो,
गुजरे दिन रातें सुहानी मांग लो.
ये मेरा ग़म, गर न चाहो देखना,
तो मेरी इन आँखों का पानी मांग लो.दिल-औ-धड़कन, जां तुम्हारी ही तो है,
अब ये तुम मेरी जवानी मांग लो. गर कहीं कहना हो किस्सा ऐ वफ़ा,
''श्याम'' से उसकी कहानी मांग लो.
No comments:
Post a Comment