
ये तेरी अदा है तो है,
तू सबसे जुदा है तो है.
जहाँ मैं और भी अपने हैं..
ये हकीकत है.
मगर तू मेरा खुदा है तो है.
तू मुझसे प्यार न कर...
एक नजर देख तो ले.
बस यही मेरी इल्तिजा है तो है.
मैं उसकी पलकों के झुकने से सब समझ लुँगा,
रहे वो बेजुबान है तो है.
मेरी नजरें तो जानती हैं की कहाँ है वो,
ठीक है... गुमशुदा है तो है.
No comments:
Post a Comment